राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा निवासी मो. अख्तर अली के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान एनआईए के अधिकारियों ने अख्तर अली के दो बेटों, सुहैल अली और आमिर अली से गहन पूछताछ की।
रेड सुबह शुरू हुई और लगभग 5 घंटे तक चली। सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने वहां के स्थानीय पत्रकारों और यूट्यूबर्स से छापेमारी की पुष्टि की।
अख्तर अली के बेटे सुहैल पर संदिग्ध लेनदेन की आशंका सुरक्षा एजेंसियों को है। मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान घर के सदस्यों से भी पूछताछ की गई। यह छापेमारी आतंकी फंडिंग मामले को लेकर की गई है।
गौरतलब है कि सुहैल के बैंक खाते को एनआईए ने संदिग्ध लेनदेन के कारण करीब छह महीने पहले फ्रीज कर दिया था। बताया जा रहा है कि सुहैल का जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में फल का कारोबार है।