Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|
अभियान और सूचना-
जिलों में नशे के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसपी के निर्देश पर रक्सौल थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि जोकीयारी गांव स्थित एक बगीचे में स्मैक की अवैध खरीदी-बिक्री हो रही है।
बगीचे में छापेमारी और तीन तस्कर गिरफ्तार-
सूचना के आधार पर रक्सौल थाना इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जोकीयारी गांव के एक बगीचे में छापेमारी कर मौके से तीन स्मैक कारोबारियों श्याम बाबू साह (निवासी भगवानपुर कौड़िहार), दीपक कुमार (निवासी कौड़िहार धांगड़टोली) और श्रवण कुमार गुप्ता (निवासी कौड़िहार) को रंगे हाथ दबोच लिया।
25 ग्राम स्मैक बरामद, सप्लायर का नाम उजागर-
गिरफ्तार तीनों आरोपितों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से लगभग 25 ग्राम स्मैक बरामद की। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने रक्सौल मौजे निवासी रामचंद्र महतो का नाम सप्लायर के रूप में बताया, जो उन्हें स्मैक उपलब्ध कराता था।
मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी-
आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल रामचंद्र महतो के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद कुल चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस की कानूनी कार्रवाई-
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया –
“चारों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”
नशे के खिलाफ सख्त रुख-
इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई बिना किसी दबाव के जारी रहेगी।
एसपी के नेतृत्व में जिला स्तर पर कार्रवाई-
जानकारी के अनुसार, जिलों में नशे के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिससे जिले में मादक पदार्थों के कारोबार पर लगातार दबाव बना हुआ है।
पुलिस प्रशासन की सख्त चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि नशे के अवैध व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को किसी भी हाल में राहत नहीं दी जाएगी। अभियान आगे भी उसी कठोरता के साथ जारी रहेगा और क्षेत्र में नशे के कारोबार की हर कड़ी को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन:
रक्सौल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार स्मैक कारोबारी गिरफ्तार, 25 ग्राम स्मैक बरामद[
रक्सौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत नशा तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Raxaul | Police arrested four people, including the ringleader, with 25 grams of smack (heroin).
Motihari news, Raxaul border, Main smack supplier, Three others arrested, SP Swarn Prabhat, cracks down, on drug trafficking,












