Patna| जितेन्द्र कुमार सिन्हा|
मतगणना पर सोशल मीडिया पोस्ट बनी विवाद का कारण–
राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह के खिलाफ पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मतगणना को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऐसा बयान साझा किया, जिसे भड़काऊ माना गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई कार्रवाई–
चुनाव आयोग ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया था। आयोग की अनुशंसा के बाद पटना साइबर थाना में सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध यह एफआईआर दर्ज की गई।
सोशल मीडिया पर बयान से राजनीतिक हलचल–
सुनील कुमार सिंह के कथित पोस्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक हलचलों का दौर शुरू हो गया। विपक्षी दलों ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया, वहीं राजद नेताओं का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
प्रशासन ने दी कड़ी निगरानी की चेतावनी–
प्रशासन ने चुनाव संबंधित संवेदनशील मामलों में सोशल मीडिया पोस्टों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही है ताकि मतदाताओं में किसी तरह का भ्रम या तनाव न फैले।
Patna | FIR registered at the Cyber Police Station against RJD MLC Sunil Kumar Singh over a provocative statement.











