जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 30 जनवरी ::
जाने-माने समाजसेवी रामनरेश कुमार अम्बष्ट की 17वीं पुण्यतिथि पटना स्थित राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान के कार्यालय परिसर में मनाई गई। उक्त जानकारी संस्था की सचिव अर्पणा वाला ने दी।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष स्व. अम्बष्ट की जन्मतिथि और पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस अवसर पर छोटे बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री और बिस्कुट का वितरण किया गया। वहीं, संस्थान के संयोजक अनिल प्रशाद उर्फ दुर्गा प्रशाद ने उपस्थित लोगों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया।

पुण्यतिथि पर स्व. रामनरेश कुमार अम्बष्ट के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनके सामाजिक कार्यों और योगदान को याद किया गया।
इस अवसर पर राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान की सचिव अर्पणा वाला, वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता महेश प्रसाद सिन्हा, समाजसेविका जनक नंदनी सिन्हा, शाकंभरी, पत्रकार प्रभात कुमार, शिवम जी सहाय, अंशु माली, सुंदरम, महिला विकास सेवा संस्थान के सचिव दिलखुश कुमार, संतोषी देवी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा कि स्व. रामनरेश कुमार अम्बष्ट के बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
On the death anniversary of social worker Ramnaresh Kumar Ambasth, study materials and biscuits were distributed among children in Patna Bihar