“दुबारा एडमिट कार्ड निर्गत होंगे” जैसी खबर फ़र्ज़ी, तिथि बढ़ाने वाले वाइरल इन्टरनेट मीडिया समाचार का भी खंडन, 13 दिसंबर को परीक्षा तय
सभी परीक्षा केन्द्रों पर बहुत पहले इंस्टॉल हो चुके सीसी टीवी कैमरे
पटना से स्थानीय संपादक जितेंद्र कुमार सिन्हा।
“BPSC Exam Date”-
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पष्ट किया है कि 70वीं संयुक्त प्रारंभिक “परीक्षा की तिथि” 13 दिसंबर से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। आयोग ने “एडमिट कार्ड अमान्य” और “दुबारा निर्गत” जैसी अफवाहों को फर्जी बताते हुए कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और तय तिथि पर ही परीक्षा ली जाएगी।
आयोग का बयान
आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि 13 दिसंबर को परीक्षा होगी, जिसमें 4.80 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 1,000 से अधिक केंद्रों पर 30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जा चुके हैं।
फार्म भरने में तकनीकी समस्या नहीं
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वर में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर से बढ़ाकर 4 नवंबर की गई थी, जिससे 1.40 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
अभ्यर्थियों की मांग
कुछ अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से मुलाकात कर फार्म भरने की समय सीमा और परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की। हालांकि, आयोग ने इस पर सहमति नहीं दी।
निष्कर्ष:
70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को ही होगी। अभ्यर्थियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।