spot_img
Tuesday, November 12, 2024
spot_img
Homeबिहारपटनाआयुष्मान भारत फाउंडेशन ने पटना में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 

आयुष्मान भारत फाउंडेशन ने पटना में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 

-

पटना से स्थानीय संपादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा।

आयुष्मान भारत फाउंडेशन ने पटना के  दो संस्थानों में, दो पाली में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

पहली पाली में पटना के ब्राइट ट्यूटोरियल क्लॉसेज में शनिवार को लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।  यह शिविर आयुष्मान भारत फाउंडेशन के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान मोबाइल हेल्थ क्लिनिक के अंतर्गत लगाया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 मरीजों को निःशुल्क जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाई दी गई। 

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चर्म रोग बिशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में आयोजक ब्राइट ट्यूटोरियल क्लासेज के निदेशक  डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ शशिभूषण एवं डॉ एस चंद्रा रहे। शिविर में डॉ रानी प्रधान, हरेराम कुमार, मंटू कुमार, मृत्युंजय उपाध्याय, संतोष कुमार, कुंन्दन कुमार, विश्वमोहन कुमार, गौरव कुमार, दीपू कुमार, गुंजन शर्मा एवं आयुष्मान भारत फाउंडेशन पटना के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

उक्त अवसर पर डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि सेवा हमारा सबसे बड़ा धर्म है, इसी क्रम मे यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए और जितना संभव हो सके संयम रखनी चाहिए।

आयुष्मान भारत फाउंडेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आयुष्मान भारत फाउंडेशन परिवार 2018 से ऐसे अनेक स्वास्थ्य शिविर का लगातार आयोजन कर रहा है और लोगों की भलाई के लिए सजग हो कर कार्यरत है।

दूसरी पाली में पटना के कंकड़बाग स्थित *मेट्रोज मल्टीस्पेशलिटी सेंटर* में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर। 

यहां लगभग 50 मरीजों का निःशुल्क जांच की गई और दवाइयां दी गई। शिविर मे चर्म रोग बिशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता,  शल्य चिकित्सक डॉ अपूर्व अग्रवाल, स्त्री रोग बिशेषज्ञ डॉ शिवा ने अपनी सेवा दी।  शिविर में डॉ रानी कुमारी, रणधीर एवं मेट्रोज मल्टी स्पेशलिटीसेंटर के सभी टीम का पूर्ण सहयोग रहा।  हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अपूर्व अग्रवाल ने डॉ आर के गुप्ता की इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ गुप्ता अनवरत निःशुल्क सेवादेते आ रहे हैं जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

आयुष्मान भारत फाउंडेशन के अनुराग समरूप ने कहा कि आयुष्मान भारत फाउंडेशन परिवार के चिकित्सा संघ ने बिहार में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर अनवरत रूप से लगा रहा है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर रहे हैं।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सफलता पर आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजित कुमार सिंह एवं संस्थापक अमरनाथ द्विवेदी ने अपनी शुभकामनायें देते हुए बताया कि संस्था के नये सदस्य जो संगठन से जुड़े है, उनका मनोनयन पत्र भी जल्द जारी किया जायेगा।  

चिकित्सा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गुप्ता ने बताया की हम सब दिपावली के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी गरीब बच्चों के बीच दीपावली मनाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायेंगे। इसवार संगठन परिवार ने उत्तर प्रदेश से देवरिया और बिहार से छपरा जिला का चयन किया है। 

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts