प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक, देश की सुरक्षा पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक अहम बैठक की। इस बैठक में देश की रक्षा और विदेश मामलों से जुड़े शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इसमें भाग लिया।
सेनाओं को चौकस रहने का निर्देश
यह बैठक ऐसे समय हुई जब भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी संघर्ष विराम को लेकर बातचीत कर रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत संघर्ष विराम उल्लंघन को गंभीरता से लेता है। सशस्त्र बलों को किसी भी हालात से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
वायुसेना का बयान—’ऑपरेशन सिंदूर’ पूरी तरह सफल
भारतीय वायुसेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर बयान जारी किया है। उसने कहा है कि उसे जो भी जिम्मेदारियां दी गईं, वे पूरी कुशलता से निभाई गई हैं। वायुसेना ने सोशल मीडिया के ज़रिए कहा कि अभियान अभी भी जारी है और समय आने पर पूरी जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की गई है।
संघर्ष विराम को मिला वैश्विक समर्थन
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर कई देशों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसका स्वागत किया और दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रमुख काजा कालस ने भी इसे सराहनीय कदम बताया। सऊदी अरब ने इसे क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में एक अहम प्रयास माना है।
आरएसपुरा में पाक गोलीबारी, बिहार का लाल शहीद
जम्मू जिले के आरएसपुरा सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए। वे बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निवासी थे। उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
High-Level Review on India-Pakistan Ceasefire, Air Force Statement, and Tribute to Martyred BSF Officer