मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में स्नातक व परास्नातक के तृतीय और पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा नवोन्मेष–2025 (फ्रेशर पार्टी) का भव्य आयोजन बुद्ध परिसर स्थित बृहस्पति सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण गीत के साथ माँ सरस्वती व बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. संतोष त्रिपाठी , भौतिकी विभाग, एमजीसीयू को मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने बैच, सॉल व मोमेंटो प्रदान करके उनका स्वागत किया। साथ ही निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. अवनीश कुमार व डॉ. बबलू पाल और विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमन, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव, अतिथि प्राध्यापक डॉ. आयुष आनंद व मयंक भारद्वाज को स्वागत बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
फ्रेशर्स पार्टी का संचालन श्रेया–आर्मन (एमजेएमसी तृतीय सेमेस्टर), आर्या–नितीश (बीएजेएमसी पाँचवाँ सेमेस्टर) और आरुषि–प्रशांत (बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर) ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीएजेएमसी पाँचवें सेमेस्टर की मुस्कान द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं स्वेता प्रिया, इशु प्रशर और सिमरन ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के अपराजिता और अंकित ने ऊर्जावान नृत्य से तालियाँ बटोरीं। बीएजेएमसी पाँचवें सेमेस्टर की मुस्कान और मुस्कान कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया, जबकि एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर की अमीषा वर्मा और मुस्कान सिंह ने अपनी कलात्मक अदाओं से दर्शकों का मन मोह लिया।
समूह नृत्य में बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के अंकित, अपूर्वा और अभिमन्यु ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। वहीं, बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की अर्पिता और श्रेया ने भी अपनी प्रतिभा से मंच को जीवंत किया। एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं प्राची, मुस्कान सिंह, जुली और रजनींदनी ने भी समूह नृत्य कर समा बाँध दिया।
बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने “धमाल ग्रुप” के नाम से लेज़ी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को ठहाकों से लोटपोट कर दिया। इसके बाद बीएजेएमसी पाँचवें सेमेस्टर ने सरप्राइज़ ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सबको चौंका दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में काव्य और वक्तृत्व का भी रंग देखने को मिला। शुभम कुमार तिवारी ने अपनी शायरी से श्रोताओं के दिल जीत लिए, प्राची ने कविता प्रस्तुत की और कृष्णा पांडे तथा मुन्ना कुमार ने भाषण देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के अंत में “मिस्टर एवं मिस फ्रेशर” की घोषणा की गई। इस खिताब में बीएजेएमसी की अपराजिता और एमजेएमसी की मुस्कान सिंह को “मिस फ्रेशर” चुना गया, जबकि बीएजेएमसी के राजन कुमार यादव और एमजेएमसी के रवि शंकर कुमार मिश्रा “मिस्टर फ्रेशर” घोषित किए गए। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ यह सांस्कृतिक आयोजन सम्पन्न हुआ।
विभागीय शिक्षक एवं निर्णायक मंडल का सम्मान सॉल व मोमेंटो प्रदान करके किया गया। साथ ही सभी नवप्रवेश विद्यार्थियों का सम्मान भी मोमेंटो प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे। फ्रेशर पार्टी का समापन राष्ट्रगान से हुआ, जिसके पश्चात सभी लोग रात्रि भोजन कर घर लौट गए।