रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल और सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र
Nepal boarder today’s news by अनिल कुमार।
मोतिहारी/ रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित हजारीमल हाई स्कूल परिसर में बुधवार को शारदा कला केन्द्र और राइज एनजीओ के तत्वावधान में ‘फन फेयर 2024’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शांतिलाल स्वीट्स वेंचर्स के विकास राज ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
फन फेयर 2024 का उद्घाटन रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित, नप उपसभापति पुष्पा देवी, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष सोनू काबरा, पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल, आईके मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल म. मुस्तफा, चंद्रशील स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिन्हा और वाइस प्रिंसिपल रंजय कुमार सिंह, राजेश मस्करा फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कमल मस्करा, भारत विकास परिषद के सचिव रजनीश प्रियदर्शी, रक्सौल चैम्बर के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, स्वच्छ रक्सौल अध्यक्ष रणजीत सिंह, पूर्व आरडीडी बृजेश ओझा, और शारदा कला केन्द्र की संचालिका व राइज एनजीओ की सचिव शिखारंजन सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। शारदा कला केन्द्र और ग्रो जीनियस प्ले स्कूल के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फन फेयर में पावभाजी, मोमोज, पानीपुरी, और स्नैक्स के स्टॉलों पर भारी भीड़ रही। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और हर्बल चिकित्सा परामर्श ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। युवाओं और बच्चों के लिए सेल्फी प्वाइंट और झूले खास आकर्षण का केंद्र रहे।
मुख्य अतिथि एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने शारदा कला केन्द्र की संचालिका शिखारंजन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने और उनके समग्र विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में डांस प्रतियोगिता और लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन अमित उपाध्याय ने किया।
फोटो कैप्शन:
शारदा कला केन्द्र और राइज एनजीओ द्वारा आयोजित फन फेयर 2024 का दृश्य। फोटो- deshvani