हृदयानंद।
गांधी मैदान में बिहार दिवस पर किया बेहतर प्रदर्शन
पटना में तीन दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन
पताही/मोतिहारी। बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में तीन दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूर्वी चंपारण जिले के दो शिक्षकों क्रमश: विनोद कुमार व मृत्युंजय कुमार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के समापन के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इन शिक्षकों को मिला सम्मान
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खुटौना यादव टोला के शिक्षक मृत्युंजय कुमार और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेलाहीराम पूर्वी के प्रधान शिक्षक विनोद कुमार को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा एवं आयोजन के नोडल अधिकारी शिव कुमार (फाउंडर, टीचर्स ऑफ बिहार) द्वारा दिया गया।
मॉडल स्कूल के साधनसेवी के रूप में निभाई भूमिका
गौरतलब है कि 22 मार्च से गांधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस समारोह में दोनों शिक्षक माॅडल स्कूल के साधनसेवी के रूप में प्रतिनियुक्त थे। उनके कार्यों की सराहना राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक द्वारा भी की गई।
शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया सम्मानित
समारोह के समापन के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।