Motihari | रक्सौल |अनिल कुमार|
दो विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः रक्सौल व नरकटिया के स्क्रूटनी के बाद दस प्रत्याशियों के नामांकन रद हुए हैं। रक्सौल-10 से दो और नरकटिया-12 से आठ प्रत्याशियों के परचे रद्द हुए हैं।
रक्सौल विधानसभा क्षेत्र-10 से दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द–
रक्सौल विधानसभा क्षेत्र-10 में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी गौतम कुमार और भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के धर्मवीर पासवान के नामांकन रद्द कर दिए गए।
इस क्षेत्र से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिनमें एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा, महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद, जनसुराज पार्टी के कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, निर्दलीय मोहम्मद कलीम और धुरेंद्र कुमार शामिल हैं।
नरकटिया विधानसभा क्षेत्र-12 में आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द–
नरकटिया विधानसभा क्षेत्र-12 में विभिन्न दलों से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार शमीम अहमद, जदयू से विशाल कुमार, एआईएमआईएम से मोहम्मद समिमुल हक, जनसुराज पार्टी से लाल बाबू प्रसाद, बसपा से मंजर नसीम सिद्दीकी, सूलदेव भारतीय समाज पार्टी से संजय राय, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से मनीष कुमार, आम आदमी पार्टी से ईश्वरचंद त्रिपाठी, जनशक्ति जनता दल से मोहम्मद तैसूफुर रहमान तथा कई निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे।
स्क्रूटनी के दौरान एआईएमआईएम के मोहम्मद सैमुल हक, निर्दलीय भरोस सिंह और डब्लू सिंह, बसपा के मंजर नसीम सिद्दीकी, सूलदेव भारतीय समाज पार्टी के संजय राय, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मनीष कुमार, आम आदमी पार्टी के ईश्वरचंद त्रिपाठी एवं जनशक्ति जनता दल के मोहम्मद तौसीफुर रहमान के नामांकन रद्द कर दिए गए।
आरओ ने दी जानकारी–
रक्सौल विधानसभा क्षेत्र-10 के आरओ मनीष कुमार और नरकटिया विधानसभा क्षेत्र-12 की आरओ रश्मि सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि स्क्रूटनी के बाद कुल दस प्रत्याशियों के नामांकन अवैध पाए जाने पर रद्द कर दिए गए हैं।
Motihari | 10 candidates’ nominations from Raxaul-10 and Narkatiya-12 assembly constituencies cancelled during scrutiny
Breakdown:
- स्क्रूटनी में: During scrutiny (the formal process of checking the applications)
- रक्सौल-10 और नरकटिया-12 विधानसभा क्षेत्रों से: From Raxaul-10 and Narkatiya-12 assembly constituencies
- 10 प्रत्याशियों के नामांकन: Nominations of 10 candidates
- रद्द: Cancelled
Motihari, Ten candidates nominations rejected, after scrutiny, from two Assembly Constituencies, two from Raxaul-10, eight from Narkatiya-12,












