वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारदर्शिता और न्याय की दिशा में बड़ा कदम: सांसद डॉ संजय
रक्सौल में हरैया स्थित भाजपा कैंप कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मंगलवार को सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह देश में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने बताया कि यह बिल 48 बैठकों और 93 लाख आवेदनों की गहन समीक्षा के बाद संसद में प्रस्तुत किया गया।
वक्फ भूमि के दुरुपयोग पर लगेगा अंकुश, गरीब और पसमांदा मुसलमानों को होगा लाभ
डॉ. जायसवाल ने कहा कि संशोधित बिल का मूल उद्देश्य वक्फ से जुड़ी भूमि विवादों को सुलझाना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वक्फ में शामिल केवल 14% भूमि धार्मिक स्थलों से संबंधित है, जबकि शेष 86% भूमि का उपयोग आर्थिक लाभ के लिए किया जा रहा था। अब पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से यह भूमि गरीब और पसमांदा मुस्लिम समाज के कल्याण में उपयोग होगी। इससे अनुमानित 10 से 12 हजार करोड़ रुपये की वार्षिक आय का मार्ग प्रशस्त होगा।
झूठे दावों और कब्जों पर लगेगा विराम
सांसद ने स्पष्ट कहा कि अब कोई भी केवल दो गवाहों के आधार पर किसी भी भूमि पर वक्फ का दावा नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद का शहीद स्थल, कुंभ की भूमि, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन जैसी कई अहम जमीनें भी वक्फ घोषित कर दी गई थीं, जो अब अस्वीकार्य होंगी। उन्होंने कहा कि अल्लाह के नाम पर भूमि दान करनी है तो वह आपकी अपनी होनी चाहिए और दान लिखित रूप में मान्य होगा।
पसमांदा मुस्लिमों को वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व
डॉ. जायसवाल ने कहा कि अब तक पसमांदा समाज को वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व नहीं मिलता था, लेकिन संशोधन के बाद अब उन्हें भी उचित भागीदारी मिलेगी। उन्होंने इसे सामाजिक समावेशिता की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।
सांसद और विधायक को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर लायंस क्लब, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सांसद डॉ. संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को साल ओढ़ाकर, बुके और श्रीराम की स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
रक्सौल के विकास कार्यों को मिल रही नई गति
सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रक्सौल और सुगौली ब्लॉकों के भवन निर्माण हेतु 16.5-16.5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। नहर पर स्थित पुराने एकमात्र पुल की वजह से जाम की समस्या थी, जिसे अब डबल लेन पुल बनाकर दूर किया जाएगा। साथ ही, ओवरब्रिज का नक्शा भी तैयार हो गया है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।
रक्सौल एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण अंतिम चरण में
डॉ. जायसवाल ने बताया कि रक्सौल एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही ज़मीन मालिकों को मुआवजा राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।
कार्यक्रम में भारी जनसमूह रहा मौजूद
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, अरुण कुमार, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अजय पटेल, इंद्राशन पटेल, मंटू गुप्ता, नगर अध्यक्ष राकेश कुशवाहा, लायन बिमल सर्राफ, शंभु प्रसाद चौरसिया, पंकज वर्णवाल, हेमंत अग्रवाल, मोहम्मद निजामुद्दीन, डॉ. एस.के. सिंह, राजू कुमार गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: सांसद डॉ. संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को साल ओढ़ाकर, बुके और श्रीराम की स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।