बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश
निखिल विजय कुमार सिंह की रिपेर्ट।
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में आठ नये आरओबी के निर्माण के लिए रेलवे की स्वीकृति मिल गयी है। जिसके शीघ्र निर्माण के निर्देश डीएम सौरव जोरवाल ने दिए हैं।
इसको लेकर जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में रेलवे एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में प्रस्तावित आठ आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्तर पर कोई विभागीय समस्या है, तो उसे तुरंत बताया जाए ताकि उसका समाधान समय पर कराया जा सके।
आठ आरओबी को मिली रेलवे की स्वीकृति
बैठक में बताया गया कि जिले में जिन आठ स्थानों पर आरओबी बनाए जाने हैं, उनके लिए रेलवे से प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। अब आगे की प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
किन रास्तों पर बनेंगे आरओबी?
- छपरा-बहास-विष्णुपुरवा पथ (2 आरओबी)
यह मार्ग NH 527D के IOC डिपो चौक से शुरू होकर सुगौली दीवान चौक तक जाता है। - सुगौली-पीपरपाती पथ (1 आरओबी)
यह रास्ता सुगौली चीनी मिल से शुरू होकर छपरा-बहास-विष्णुपुरवा मार्ग से जुड़ता है। - रामगढ़वा बाईपास पथ (1 आरओबी)
यह NH 527D के रामगढ़वा बाजार से शुरू होकर नरीगिर चौक तक जाता है। - नरीगिर-चंपापुर-आदापुर पथ (1 आरओबी)
यह पथ NH 527D के नरीगिर चौक से शुरू होकर आदापुर तक जाता है। - रक्सौल-भेलाही पथ (1 आरओबी)
यह NH 527D के रक्सौल बाईपास से शुरू होकर भेलाही की ओर जाता है। इसके समानांतर इंडो-नेपाल पथ भी स्थित है। - चैलाहां-बेला नहर पथ (1 आरओबी)
यह मोतीहारी बाईपास के चैल्लाहा चौक से शुरू होकर बेला नहर चौक रामगढ़वा की ओर जाता है। - IOC से ICP भाया रेलवे लाइन पथ (1 आरओबी)
यह रक्सौल IOC चौक से शुरू होकर रक्सौल स्टेशन होते हुए ICP की ओर जाता है।
क्या होगा फायदा?
इन आरओबी के निर्माण से जिले में आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम समाप्त होगा और लोगों को यात्रा में समय की बचत होगी।
बैठक में कौन-कौन रहे उपस्थित?
इस बैठक में जिलाधिकारी श्री सौरव जोरवाल के साथ रेलवे विभाग के पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Railway Approves Construction of Eight New ROBs in East Champaran, Work to Begin Soon
पूर्वी चंपारण में आठ नये आरओबी के निर्माण के लिए रेलवे की मिली स्वीकृति, शीघ्र निर्माण कार्य