रक्सौल| अनिल कुमार|
चोरी करते समय रंगे हाथों गिरफ्तारी
रक्सौल रेलवे यार्ड में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने दो नाबालिग बच्चों को रेलवे की कीमती संपत्ति चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा। ये दोनों बच्चे सीमेंट की ईंट से रेलवे के पानी सप्लाई पाइप के वाल्व को तोड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ कबाड़ व्यवसायी बच्चों को रेलवे की संपत्ति चुराने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
गश्त के दौरान मिली सफलता-
यह कार्रवाई RPF पोस्ट रक्सौल के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में की गई। उनकी टीम में सउनि राधेश्याम, प्रधान आरक्षी गोपाल सिंह, आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी यादवेंद्र कुमार यादव और प्रधान आरक्षी गिरिजेश कुमार शामिल थे। ये टीम रक्सौल रेलवे यार्ड में गश्त कर रही थी।
सामान के साथ धराए चोर-
गश्त के दौरान दोपहर करीब 2:20 बजे टीम ने न्यू वाशिंग पीट के पास दोनों नाबालिगों को चोरी करते देखा। उन्हें तुरंत घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से एक सफेद बोरी मिली जिसमें 6 ह्वील वाल्व गन और 4 रेलवे पेंडरोल क्लिप थे।
बेचने की थी नेपाल में योजना-
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे यह चोरी किया हुआ सामान नेपाल में घूम-घूमकर कबाड़ खरीदने वाले फेरीवाले को बेचने की फ़िराक़ में थे।
पकड़े गए नाबालिगों की पहचान-
- साहिल अंसारी (12 वर्ष), निवासी घुसुकपुर छपकहिया, जिला पर्सा (नेपाल)
- मो. साहिल उर्फ राजा बाबू (14 वर्ष), निवासी किशुनबाग, जिला पश्चिमी चंपारण (बिहार)
₹11,962 की रेल संपत्ति जब्त
जब्त की गई रेलवे संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग ₹11,962 बताई गई है। दोनों नाबालिगों को रेल संपत्ति चोरी के अपराध के तहत 3 आरपी (यूपी) एक्ट में कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है।
Motihari | Raxaul| Two Minors Caught Stealing Railway Property from Raxaul Yard