Motihari | रक्सौल|अनिल कुमार |
तीन संदिग्ध आतंकियों की पहचान उजागर-
नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुस आने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिलान्तर्गत पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आतंकियों के फोटो और नाम साझा करते हुए बताया कि उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
इनकी पहचान आदिल हुसैन, हसनैन अली और उस्मान के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के बहावलपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

आम जनता से सतर्क रहने की अपील-
एसपी स्वरण प्रभात ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल निकटतम थाना या डायल 112 पर संपर्क किया जाए।
साथ ही दो मोबाइल नंबर 9031827100 और 9431822988 भी जारी किए गए हैं, जिनपर फोन या व्हाट्सएप के जरिए सूचना दी जा सकती है।
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी-
सूचना के बाद से भारत-नेपाल की खुली सीमा और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है। खुफिया तंत्र को लगातार सक्रिय रखा गया है और सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
नेपाल से आने-जाने वाले हर यात्री और वाहन की गहन जांच की जा रही है।
छोटे रास्तों पर भी निगरानी तेज-
सिर्फ आधिकारिक चेकपोस्ट ही नहीं, बल्कि पगडंडियों और छोटे रास्तों पर भी विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी जवान सहदेवा, महदेवा, मुशहरवा, सीवान टोला और भेलाही समेत विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती की गई है।
प्रशासन की चेतावनी और भरोसा-
जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा। उन्होंने नागरिकों से सतर्क और सहयोगी बने रहने की अपील की है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में आमजन भी योगदान दे सकें।
नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की आशंका पर जारी अलर्ट