spot_img
Wednesday, July 30, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल में जुआ अड्डे पर छापेमारी, पूर्व वार्ड पार्षद समेत पांच लोग...

रक्सौल में जुआ अड्डे पर छापेमारी, पूर्व वार्ड पार्षद समेत पांच लोग गिरफ्तार, संचालक प्रमोद गुप्ता फरार

-

रक्सौल। अनिल कुमार।
रक्सौल के मौजे वार्ड संख्या 14 में पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापेमारी कर पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी।

लंबे समय से चल रहा था जुए का अड्डा
रक्सौल थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया-

“उन्हें सूचना मिली थी कि वार्ड 14 निवासी प्रमोद गुप्ता के घर में लंबे समय से जुए का अड्डा चल रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गयी।”

ये पांच लोग पकड़े गए
पुलिस ने मौके से वीरेंद्र दास, राम विनोद साह, सुरेंद्र कुमार (पूर्व वार्ड पार्षद), वीरबहादुर साह और उमाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्त मौजे मोहल्ले के ही निवासी हैं।

मौके से ताश की गड्डी और नकद बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन सेट ताश की गड्डी और करीब 3500 रुपये नकद भी जब्त किए हैं।

संचालक मौके से फरार, तलाश जारी
जुआ अड्डे का संचालक और मकान मालिक प्रमोद गुप्ता छापेमारी के समय मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

मोहल्ले में खुशी, लोगों ने की सराहना
इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि इस अड्डे से क्षेत्र के युवा गलत रास्ते पर जा रहे थे। अब इस कार्रवाई से राहत महसूस हो रही है।

अभियुक्तों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Caption : रक्सौल के मौजे वार्ड 14 में जुआ अड्डे पर पुलिस की छापेमारी के दौरान की तस्वीर

Motihari |Raxaul | Raid at Gambling Den at Mauje ward-14 Former Ward Councillor Among Five Arrested, Operator Pramod Gupta on the Run

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts