Nepal Baiarder Raxaul News by अनिल कुमार।
शहर के अम्बेडकर चौक पर देश के निर्माण में महती भूमिका निभाने वाले संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इसका आयोजन अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने की।
मौके पर सैकड़ों लोगों ने बाबा साहेब के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें देश, समाज और नारी उत्थान का सच्चा हितैषी बताते हुए कृतज्ञता प्रकट की।
मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी शेखर राज ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का मुख्य साधन बताते हुए बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया।
समाजसेवी नुरुल्लाह खान ने कहा कि आजादी के बाद भी बहुजन समाज का एक बड़ा वर्ग झुग्गी-झोपड़ियों और गंदगी के बीच जीवन बसर करने को मजबूर है। यह वर्ग शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों से वंचित है। उन्होंने मंच के सदस्यों से आग्रह किया कि अभिवंचित समाज को जागरूक करने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाए।
मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अभिवंचित वर्ग को नशामुक्त और शिक्षायुक्त बनाना है, ताकि वे बाबा साहेब के संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित होकर अपने अधिकारों को हासिल कर सकें। साथ ही, देश की एकता और अखंडता के लिए सामाजिक दायित्व निभाते हुए समाज निर्माण में योगदान दे सकें।
मौके पर पूर्व एचएम जगन राम, अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान, नगर अध्यक्ष पंकज पासवान, शिक्षक ताराचंद कुमार, भाग्य नारायण साह, रामप्रवेश साह, सुदामा राम, और मनोज चौरसिया सहित अन्य ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की।
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
On the 69th Mahaparinirvan Diwas of Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar, a call to follow in his footsteps. Photo- deshvani