Motihari | Raxaul| अनिल कुमार |
47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रक्सौल की ओर से भरतमही गांव में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क उपचार और दवाइयाँ उपलब्ध करायी गयीं।

म्डिकल कैंप से स्थानीय नागरिकों काफी खुशी देखी गयी। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एसएसबी द्वारा समय-समय पर मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाने से उन्हें काफी सुविधा मिलती है।
स्थानीय नागरिकों का किया गया उपचार-
शिविर में वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. निशि कान्त ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया। जाँच के पश्चात मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
कुल 365 लोगों को मिला लाभ-
एसएसबी की 47वीं वाहिनी द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर में कुल 365 सीमावर्ती नागरिकों का उपचार किया गया। ग्रामीणों ने दवाएँ प्राप्त करने के साथ ही चिकित्सकीय परामर्श का भी लाभ उठाया।
नागरिकों ने जताया आभार-
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एसएसबी द्वारा समय-समय पर मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाने से उन्हें काफी सुविधा मिलती है। शिविरों से न केवल स्वास्थ्य लाभ होता है बल्कि एसएसबी के जवान सुख-दुःख के हर मौके पर ग्रामीणों के साथ खड़े रहते हैं।
फोटो – मानव चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
Motihari Raxaul Free Treatment and Medicines Provided at 47th SSB Medical Camp.