spot_img
Friday, September 19, 2025
Homeबिहारमोतिहारी के "चरखा पार्क" कैंपस गेट पर खुला मदर डेरी आउटलेट ,...

मोतिहारी के “चरखा पार्क” कैंपस गेट पर खुला मदर डेरी आउटलेट , सांसद राधा मोहन सिंह ने किया शुभारंभ

-

Motihari | देश वाणी संवाददाता|


चरखा कैंपस गेट पर खुला मदर डेरी आउटलेट-

मोतिहारी | शहर के प्रसिद्ध चरखा पार्क कैंपस गेट पर बुधवार को मदर डेरी का पहला आउटलेट शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राधा मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक प्रमोद कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद सांसद श्री सिंह ने आइसक्रीम खरीदी।

स्थानीय लोगों में खुशी, मिलेगा सुविधाजनक विकल्प-

आउटलेट खुलने से इलाके के लोगों में खुशी देखी गई। विशेष रूप से बेलबनवा मुहल्ले की महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों ने राहत महसूस की। अब उन्हें सड़क पार किए बिना ही दूध और अन्य डेयरी उत्पाद आसानी से उपलब्ध होंगे।

जिले का पहला आउटलेट, और भी बूथ लगेंगे-

यह आउटलेट जिले का पहला मदर डेरी बूथ है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद मदर डेरी अधिकारियों ने बताया कि सांसद ने दो और जगहों पर बूथ स्थापित करने का निर्देश दिया है। इनमें कचहरी चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर प्रमुख स्थान हैं।

तीन दिन में तैयार हुआ बूथ-

डेरी पदाधिकारियों ने बताया कि इस आउटलेट को मात्र तीन दिनों में तैयार किया गया। खासतौर पर विश्वकर्मा पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उद्घाटन करने के लिए ही इसकी तेज़ी से तैयारी पूरी की गयी।

मिलेगा दूध से लेकर मिठाइयों तक सब कुछ-

मदर डेरी आउटलेट पर उपभोक्ताओं को तरह-तरह के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इनमें दूध, दही, पनीर, लस्सी, छाछ, मक्खन, चीज़, क्रीम और शुद्ध घी शामिल हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों की पसंद को देखते हुए यहां रसगुल्ला, रसमलाई और विभिन्न फ्लेवर्स की आइसक्रीम भी उपलब्ध करायी जा रही है।

उत्पादों की बढ़ी मांग-

डेयरी अधिकारियों ने बताया कि मदर डेरी की आइसक्रीम, शुद्ध घी और मिठाइयों की सबसे अधिक मांग रहती है। आउटलेट शुरू होने से अब शहर के लोग इन उत्पादों का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।


Motihari | Mother Dairy Outlet Opened at station Road “Charkha Park” Campus Gate, Inaugurated by MP Radha Mohan Singh

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts