Motihari | तुरकौलिया| आशा कुमारी|
मोतिहारी, तुरकौलिया: रघुनाथपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी चोर चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
पकड़े गए चोरों की पहचान:
थानाध्यक्ष अल्का कुमारी ने बताया-
“गिरफ्तार अभियुक्तों में माधोपुर गोविंद के मिंटू कुमार, भुवन छपरा के रवि कुमार, विशुनपुर के रौशन कुमार और फुलवरिया के अजित कुमार शामिल हैं।”
बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरदिया मठ के पास ये चारों चोरी की बाइक खरीद-बिक्री में लिप्त हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए हरदिया मठ पर पहुंचकर चारों चोरों को पकड़ लिया। बरामद बाइक के बारे में पूछताछ पर चोरों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और किसी भी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार की है।
आगे की जांच:
थानाध्यक्ष अल्का कुमारी ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस उन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।
यह कार्रवाई पुलिस की चोरी के खिलाफ सक्रियता और त्वरित कार्यवाही का उदाहरण है, जिससे चोर गिरोह पर कड़ी नजर बनी रहेगी और अपराध कम करने में मदद मिलेगी।
Motihari | Four thieves arrested for buying and selling stolen bikes in Raghunathpur