शोक व्यक्त करनेवालों में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह, पूर्व गन्ना प्रसंस्करण और विधि मंत्री व सदर विधायक प्रमोद कुमार, विधायक कृष्णनंदन पासवान, हिन्दुस्तान हिन्दी दैनिक के स्थानीय प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह व इंजीनियर आरके सिंह शामिल हैं।
Motihari today’s News by निखिल विजय कुमार सिंह ।
मोतिहारी। जाने-माने समाजसेवी और राजकीय मध्य विद्यालय के पूर्व प्राचार्य तेजनायण सिंह के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है।
शनिवार को शहर के चाँदमारी स्थित निवास पर हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। वे अपने पीछे पुत्र, पोता-पोती, नाती-नातिनों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं।
रविवार को बरनावा घाट पर सैकड़ों चाहनेवालों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके सुपुत्र, इनकम टैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र सिंह ने दी।
लखौरा के बसबिटा गाँव के मूल निवासी श्री सिंह ने जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ दीं। सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने जीवनपर्यंत समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
इसका सुफल इनके परिवार के बच्चों को भी मिला। उनकी पौत्री गरिमा और पौत्र आदर्श डॉक्टर बन सके।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करनेवालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधामोहन सिंह, पूर्व गन्ना प्रसंस्करण और विधि मंत्री व सदर विधायक प्रमोद कुमार, विधायक कृष्णनंदन पासवान, इंजीनियर आरके सिंह, हिन्दुस्तान हिन्दी दैनिक के स्थानीय प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह, कुमार मनोज सिंह, उप संपादक संजय उपाधयाय, अनिल तिवारी, शशि, घनंजय सिंह धन्नु, इनकम टैक्स अघिवक्ता तनवीर भारती, विनय परिहार, बुलबुल सिंह, भाजपा के गणेश सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह, रितेश सिंह, मनीष, निखिल विजय सिंह, प्रतीक सिंह सन्नी व शिक्षा विभाग के राजेश पाणडेय, पूर्व जेई राकेश कुमार वर्मा सुमन व सुमित सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
उनके सुपुत्र इनकम टैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चन्द्र सिंह ने बताया कि उनके पिताजी का श्राद्धकर्म का कार्यक्रम 22 जनवरी को मोतिहारी स्थित उनके निवास पर होगा।