रक्सौल ले अनिल कुमार की रिपोर्ट।
नेपाल के वीरगंज स्थित लक्ष्मीपुर के मनोकामना मंदिर के पास शुक्रवार देर शाम एक स्कॉर्पियो कार और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान सहदेवा गांव निवासी हीरालाल साह और लक्ष्मीपुर धनगढ़वा के अशोक कुमार के रूप में हुई है।
घायलों का इलाज रक्सौल के एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
रक्सौल पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा ने बताया है कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान सहदेवा गांव निवासी नथुनी साह के बेटे हीरालाल साह और लक्ष्मीपुर धनगढ़वा के अशोक कुमार के रूप में हुई है।
हादसे के बाद चालक स्कॉफियो के साथ फरार हो गया। लेकिन घटनास्थल से एक चार पहिया वाहन की नंबर प्लेट बरामद हुई है। जिसका नंबर बीआर 01 पीएल 1527 बताया गया है।
Two injured in collision between Scorpio and bike in Birganj, Nepal, treatment continues in Raxaul.
Photo- deshvani