SHABD,मधुबनी, November 19,
कला, संस्कृति और युवा विभाग द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी में दो दिवसीय विद्यापति कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
19 नवंबर, मधुबनी (मधुबनी, बिहार):
कला, संस्कृति और युवा विभाग द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी में दो दिवसीय विद्यापति कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विद्यापति परिचर्चा, गायन, नृत्य समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
परिचर्चा के दौरान विद्यापति के साहित्यिक योगदान और उनकी रचनाओं की विषय-वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भैरव लाल दास ने कहा कि विद्यापति का मैथिली साहित्य में अमूल्य योगदान है। उन्होंने समकालीन सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का अत्यंत जीवंत वर्णन अपनी रचनाओं में प्रस्तुत किया है।
वहीं वक्ता निक्की प्रियदर्शी ने विद्यापति के साहित्य में स्त्री की दशा के उल्लेख पर विस्तृत चर्चा की।
मिथिला चित्रकला संस्थान के शिक्षक प्रतिक प्रभाकर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा वर्ग को विद्यापति की रचनाओं को समझने और उनसे जुड़ने का अवसर मिलेगा।
बाइट – भैरव लाल दास, मुख्य वक्ता
बाइट – निक्की प्रियदर्शी, वक्ता
बाइट – प्रतिक प्रभाकर, शिक्षक, मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी
Caption :
कला, संस्कृति और युवा विभाग द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी में दो दिवसीय विद्यापति कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
Madhubani | Two-day Vidyapati Kala Utsav organized. Photo/Video SHABD,मधुबनी, November 19,
Madhubani news, Two-day, Vidyapati Kala Utsav organised,












