दरभंगा से देशवाणी प्रतिनिधि।
दरभंगा में 13 नवंबर, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ होने जा रहा है। इसमें एम्स (AIIMS) के शिलान्यास के साथ-साथ झंझारपुर-लौकहा नए रेल खंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर परिचालन का शुभारंभ किया जाएगा।
दरभंगा को मिलेगा एम्स, तैयारियां जोरों पर-
शहर के शोभन बाइपास के पास एम्स के शिलान्यास के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शिलान्यास स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जबकि जिला प्रशासन सुरक्षा प्रबंधों को चुस्त-दुरुस्त बनाने में जुटा हुआ है। मंगल पांडेय ने इसे उत्तर बिहार के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो क्षेत्र को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने का काम करेगा।
झंझारपुर-लौकहा रेल खंड का उद्घाटन-
प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को ही झंझारपुर-लौकहा नए रेल खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इस रेल खंड पर 13 नवंबर से नियमित रेल सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे मिथिलांचल क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
इन दोनों परियोजनाओं के उद्घाटन से दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों को स्वास्थ्य और परिवहन के क्षेत्र में नई सौगात मिलेगी। स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Prime Minister will give two gifts to Darbhanga, will lay the foundation stone of AIIMS and flag off a train on the new railway section.