बेतिया से अवधेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट।
गंडक 2 अंचल कार्यालय परिसर में चोरी की कोशिश
पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के गंडक 2 अंचल कार्यालय परिसर में स्थित यांत्रिक शिविर से चोरी का मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात कुछ लोग लोहा का चैनल और अन्य सामग्री पिकअप वाहन (नंबर BR22GA4589) में रख रहे थे, तभी एक पदाधिकारी की नजर उन पर पड़ गयी और उन्होंने रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस को दी गयी सूचना, वाहन से बरामद हुई चोरी की सामग्री
पदाधिकारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन से लोहा का चैनल और अन्य सामग्री बरामद की। इसके बाद पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया।

यांत्रिक शिविर की ही सामग्री होने की पुष्टि
बताया गया है कि जो सामग्री बरामद हुई है, वह गंडक यांत्रिक शिविर की ही है। इस मामले में सहायक अभियंता हसन शाबाश ने बताया कि मामले की अग्रिम जांच की जा रही है। जांच के लिए कनीय अभियंता राजा शर्मा को स्थल पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय मिलीभगत की भी आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चोरी में विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस और विभागीय जांच से पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
Bettiah | Attempted Theft Foiled: Iron Channel Recovered from Gandak Mechanical Camp, Pickup Vehicle Seized