Motihari|चंद्रहिया|
चन्द्रहिया |क्षेत्र के पशुपालकों के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVU) सेवा की शुरुआत की। इस यूनिट का शुभारंभ डॉ. वेणु सोड़ी (NDS) ने उच्च माध्यमिक विद्यालय (10+2), चन्द्रहिया परिसर में किया।
कंपनी की इस पहल से अब पशुपालकों को अपने ही गाँव और घर के पास प्रशिक्षित पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं का इलाज, बीमारियों का परामर्श और आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध होगा।
इसके लिए कंपनी ने कॉल सेवा (9065526307) और MVU का QR कोड भी जारी किया है, जिसके जरिए लाभार्थी सीधे इस सुविधा से जुड़ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान संचालन कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष श्राजीव कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ. ब्रजेश, श्री बंश नारायण समेत बापुधाम कंपनी के कई पदाधिकारी और स्थानीय पशुपालक मौजूद रहे।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल ग्रामीण इलाकों में पशु स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे न केवल पशुओं की बेहतर देखभाल हो सकेगी, बल्कि पशुपालकों की आमदनी और डेयरी व्यवसाय की मजबूती में भी मदद मिलेगी।
Motihari | Bapudham Milk Producer Company launches mobile veterinary unit, livestock owners to receive treatment at home .