spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारपटनापटना: हर्ष सोलर पावर वेयरहाउस में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर...

पटना: हर्ष सोलर पावर वेयरहाउस में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

-

SHABD,पटना, August 11,

पटना NH-30 किनारे हर्ष पावर कंपनी के सोलर पैनल वेयरहाउस में भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां जुटीं; करोड़ों के सोलर पैनल, इनवर्टर व बैटरी जलकर खाक।

11 अगस्त, बाइपास (पटना, बिहार) :

 राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे (NH-30) के पास स्थित एक वेयरहाउस में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गयी। आग इतनी तेज और भयावह थी कि कुछ ही समय में पूरे वेयरहाउस को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर टीम लगातार मशक्कत कर रही है। आसपास के लोगों को एहतियातन वहां से दूर कर दिया गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

वेयरहाउस के प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह हर्ष पावर कंपनी का गोदाम है, जिसमें सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिए आवश्यक उपकरण रखे गए थे। इसमें बड़ी संख्या में सोलर प्लेट, इनवर्टर और बैटरियां मौजूद थीं। उनका कहना है कि सुबह के समय अचानक आग लगने की घटना हुई, जिसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही वेयरहाउस से धुएं का घना गुबार उठने लगा, जो दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले आग को फैलने से रोकने पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि यह पास के इलाकों या अन्य गोदामों तक न पहुंचे।

दमकल विभाग ने फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, हालांकि प्राथमिक अनुमान के अनुसार करोड़ों रुपये के उपकरण जलकर राख हो गए हैं।

Caption :

पटना NH-30 किनारे हर्ष पावर कंपनी के सोलर पैनल वेयरहाउस में भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां जुटीं; करोड़ों के सोलर पैनल, इनवर्टर व बैटरी जलकर खाक।

Patna |A massive fire broke out at the Harsh Solar Power warehouse in Patna, destroying goods worth crores.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts