एसएसबी 47 वाहिनी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सीमावर्ती क्षेत्र में पकड़े गए तस्कर
रक्सौल। अनिल कुमार।
नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसएसबी और हरैया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। SSB 47th battalion व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 70 किलो नेपाली गांजा जब्त किया गया है।
गिरफ्तार अभियुकितों की पहचान भलुआहा गांव निवासी नंदू यादव और चोकर यादव के रूप में हुई। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त के दौरान की गयी।
हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया
उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी होने वाली है। इस पर थाना क्षेत्र में एसएसबी 47वीं बटालियन के साथ गश्त तेज कर दी गयी।
इसी दौरान तिलावे नदी के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को नेपाल की ओर से 9 बड़े थैले लाते हुए देखा गया। शक होने पर पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
70 किलो नेपाली गांजा बरामद
तलाशी लेने पर दोनों के थैलों से 70 किलो नेपाली गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान हरैया थाना क्षेत्र के भलुआहा गांव निवासी नंदू यादव और चोकर यादव के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश
थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से यह पता लगाया जा रहा है कि वे गांजा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाइ करने वाले थे। पुलिस इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है ताकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य तस्करों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
फोटो – नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 70 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार Photo-देश वाणी-