आयुष चिकित्सकों के संगठनात्मक चुनाव में नई जिला इकाई गठित
West Champaran Today’sBigBreaking MedicalNews by हृदयानंद सिंह यादव।
बेतिया: आयुष चिकित्सकों के संगठन NIMA (नेशनल इंटेग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) का संगठनात्मक चुनाव सोमवार को किया गया। ज़िला कार्यालय में आज बैठक कर नीमा की नई जिला इकाई का चुनाव किया गया।
बैठक जमादार टोला, बेतिया स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान डॉ. सुमीत कुमार को अध्यक्ष और डॉ. मो. शाहनवाज को महासचिव के रूप में निर्वाचित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुमीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि
सभी आयुष चिकित्सकों को संगठित रहना आवश्यक है, अन्यथा वर्तमान परिवेश में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलेगा। वहीं, महासचिव डॉ. शाहनवाज ने कहा कि एकजुटता से समस्याओं का समाधान संभव है और संगठन की मजबूती के लिए सभी चिकित्सकों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
बैठक के दौरान संगठन से जुड़े दर्जनों आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया के बाद निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:
- अध्यक्ष: डॉ. सुमीत कुमार
- महासचिव: डॉ. मो. शाहनवाज
- उपाध्यक्ष: डॉ. वाहिद इकबाल
- कोषाध्यक्ष: डॉ. अजहर आलम
- जिला संरक्षक: डॉ. एकराम, डॉ. डी.पी. सिंह
बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।