सैनिक रोड में अस्थायी वेडिंग जोन बनाने की योजना, Encroachment पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
Motihari/Raxaul/Nepal Boarder today’s latest News by अनिल कुमार।
शहर के मुख्य पथ स्थित नगर परिषद के जन सुविधा केंद्र में मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फूटकर विक्रेताओं की एक बैठक रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुश्री दीक्षित के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) धीरेंद्र कुमार और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से मेन रोड के अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा हुई।
कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि सड़क पर दुकान लगाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। रक्सौल एक बॉर्डर टाउन है, और अतिक्रमण के चलते इसकी छवि प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि वेडिंग जोन के निर्माण तक फूटकर विक्रेताओं को अस्थायी रूप से सैनिक रोड में स्थानांतरित करने की योजना है। इसके लिए रविवार तक का समय दिया गया है।
एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने कहा-
बार-बार अतिक्रमण हटाने की समस्या को समाप्त करने के लिए फूटकर विक्रेताओं को स्थायी स्थान देना आवश्यक है।
उन्होंने सुझाव दिया कि सब्जी मंडी में सब्जी की दुकानों को छोड़कर फल आदि की सभी दुकानें सैनिक रोड में लगाई जाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि मेन रोड पर किसी भी ठेले या साइकिल के दिखने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने कहा-
डिवाइडर को हर हाल में खाली करना होगा। डिवाइडर पर दुकान लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया-
जहां भी दुकानों का स्थान निर्धारित किया जाएगा, वहां पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
एसडीओ ने यह भी कहा कि प्रशासन नागरिक समाज के साथ बैठक कर इस पहल में सहयोग की अपील करेगा।
इस मौके पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी कन्हैया कुमार यादव, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, कनीय अभियंता राज कुमार राय, आईटी सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव, कर संग्राहक पंकज कुमार सिंह, सीओ स्नेह राहुल, जमादार संजय बैठा, मोहम्मद हजरत, अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
फोटो:
फूटकर विक्रेताओं की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में चर्चा करते अधिकारी।
फोटो- “देश वाणी”।