Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार |
एसएसबी के निर्देशन में बच्चों में जागृत किया गया देशभक्ति का भाव
राजकीय विद्यालय में आयोजित हुआ क्विज कम्पटीशन–
राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रक्सौल के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिकनी में छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम कमांडेंट संजय पाण्डेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रगीत गायन से गूंजा विद्यालय परिसर–
क्विज प्रतियोगिता के उपरांत राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और वाहिनी के बलकार्मिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के सामूहिक गायन से पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
अधिकारियों और शिक्षकों की रही सक्रिय भागीदारी–
इस अवसर पर उप कमांडेंट खेम राज, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तहशिलदार सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सभी ने राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाला और बच्चों को देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
अन्य विद्यालयों में भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इसके अतिरिक्त वाहिनी के समवाय मुख्यालय, सिकटा द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तिलंगही बहुअरवा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भेड़ीहरवा में भी इसी प्रकार राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
वहीं समवाय मुख्यालय, सेनुवारिया में भी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेनुवारिया के बच्चों ने इस अवसर पर राष्ट्रगीत गाकर भारत माता के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।
देशभक्ति से ओतप्रोत रहा पूरा आयोजन–
कार्यक्रमों की शृंखला के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रीय एकता, गर्व और सम्मान की भावना जागृत करने का प्रयास किया गया।
एसएसबी अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन नव पीढ़ी को देश के प्रति समर्पण का भाव सिखाने में सहायक होते हैं।
(फोटो, वीडियो – राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में क्विज कम्पटीशन का आयोजन)
Motihari | Raxaul | 47th SSB organized a quiz competition to mark the completion of 150 years of the National Song, “Vande Mataram.”











