Motihari |रक्सौल|अनिल कुमार|
रक्सौल और सीतामढ़ी में पुलिस द्वारा छापेमारी कर 2610 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद, तीन गिरफ्तार
अभियान की बड़ी सफलता-
पूर्वी चम्पारण के एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एसपी के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रक्सौल और सीतामढ़ी क्षेत्रों में छापेमारी कर डिलीवरी के लिए रखे 21 कार्टन में कुल 2610 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप जब्त की हैं।
कोईरिया टोला से शुरू हुई कार्रवाई–
कार्रवाई की शुरुआत रक्सौल के कोईरिया टोला से हुई, जहां सुरेंद्र सिंह के मकान से 83 पीस कफ सिरप बरामद हुआ। सुरेंद्र सिंह की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आगे की छापेमारी सीतामढ़ी जिले में की।

सीतामढ़ी जिले में दो और गिरफ्तार–
पुलिस ने सुराग के आधार पर बैरगनिया थाना क्षेत्र के सतवाही टोला निवासी कुणाल कुमार (पिता मोतीलाल प्रसाद) और जवाहर नगर के सातवाहिया टोला निवासी सौरभ कुमार (पिता संतोष कुमार) को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त, सीतामढ़ी जिले के दुरबाना बैरगनिया से छोटकू पासवान (पिता रघुनाथ पासवान) को भी हिरासत में लिया गया।

इस कार्रवाई में रक्सौल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, कृष्ण मुरारी और अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। करीब 21 कार्टन में भरी इन बोतलों की भारी खेप सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई है, जिससे नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की दिशा में प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है।
तीन गिरफ्तार-
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपित रक्सौल के कोईरिया टोला वार्ड नंबर 25 का निवासी है, जबकि दो अन्य सीतामढ़ी शहर से पकड़े गये हैं। सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ताकि अवैध सप्लाई नेटवर्क के पीछे का गिरोह उजागर हो सके।
डीएसपी मनीष आनंद के अनुसार,
“ऑनरेक्स कफ सिरप का दुरुपयोग नशे के रूप में हो रहा है और यह युवाओं के बीच लोकप्रिय नशा बन चुका है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी जिले में ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
नशे के कारोबार पर पुलिस का सख्त रुख-
डीएसपी ने बताया कि विभाग द्वारा सवाल-जवाब की प्रक्रिया चल रही है ताकि तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्ति और गिरोहों तक पहुंचा जा सके। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने और युवाओं की सुरक्षा हेतु लगातार सख्त अभियान चला रहा है। इस छापेमारी को पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के संदर्भ में अहम उपलब्धि माना है।
फोटो – रक्सौल-सीतामढ़ी में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किया 2610 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप, तीन गिरफ्तार।
Motihari | Raid in Raxaul and Sitamarhi, 2610 bottles of Onrex cough syrup seized, three arrested












