spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारपटनाआईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव परिवार पर आरोप तय

आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव परिवार पर आरोप तय

-

SHABD,पटना, October 13, 

राजद का पलटवार- ‘विरोधियों की साजिश, बीजेपी चुनाव से डरी’

13 अक्टूबर, पटना: 

आईआरसीटीसी घोटाले के एक मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य लोगों पर आरोप तय किए जाने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है। 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस अदालती कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जोरदार हमला बोला है। राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने इस फैसले को विरोधियों की साजिश करार दिया और बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है।

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के पाप का घड़ा भर चुका है। एनडीए, एजेंसियों का दुरुपयोग करके लालू यादव के परिवार को तंग कर रहा है। बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है, इसलिए बंद पड़े मामले को दोबारा से शुरू किया गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “उनकी पार्टी इस मामले को लेकर अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ेगी। न्यायालय के विषयों पर हम गंभीरता से कोर्ट में लड़ेंगे। राजद, बीजेपी के सामने झुकने वाली पार्टी नहीं है।” 

शक्ति यादव ने यह दावा भी किया कि बिहार चुनाव के परिणाम बीजेपी के खिलाफ जाएंगे। उन्होंने कहा, “जब 14 नवंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे, तब एनडीए के कुनबे बिहार की राजनीति से बिखरते हुए और समाप्त होते नजर आएंगे।”

गौरतलब है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल रखरखाव ठेका मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। 

लालू यादव पर रेल मंत्री रहते हुए कथित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग करने और एक निजी कंपनी को अनुचित तरीके से ठेका देने का आरोप है। हालांकि, सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया है और मुकदमे का सामना करने की बात कही है।

वीडियो कैप्शन: राजद प्रवक्ता शक्ति यादव

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts