spot_img
Saturday, September 20, 2025
Homeबिहारमोतिहारीमोतिहारी में व्यवसायी से मॉंगी ₹ पॉंच करोड़ की रंगदारी, 72 घंटों...

मोतिहारी में व्यवसायी से मॉंगी ₹ पॉंच करोड़ की रंगदारी, 72 घंटों में दो गिरफ़्तार, मास्टरमाइंड भतीजा फ़रार

-


पुलिस ने 72 घंटे के भीतर किया बड़ा खुलासा
भतीजा निकला मास्टरमाइंड, अब भी फरार-

मोतिहारी। शहर के मिस्कौट मोहल्ला के किराना होलसेल व्यवसायी राजकुमार गुप्ता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मात्र 72 घंटे के अंदर सफलता प्राप्त करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले का मास्टरमाइंड व्यवसायी का भतीजा बताया जा रहा है, जो अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।


कैसे मांगी गयी रंगदारी-

व्यवसायी की दुकान पर अपराधियों ने पहले झोले में एक पर्चा डालकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। इसके बाद नेपाली नम्बर से फोन कर फिरौती की मांग दोहराई गई। अचानक हुई इस वारदात से पूरा परिवार दहशत में आ गया। मामले की गंभीरता देखते हुए व्यवसायी के पुत्र रवि गुप्ता ने नगर थाना में आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई-

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से एसआईटी ने मास्टरमाइंड सहित अपराधियों की पहचान की। इसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमला गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी-

सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया-

“गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबन निवासी गोलू कुमार और शहर के जानपुल मोहल्ला का आनंद कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिमकार्ड और वारदात के दिन पहने गए कपड़े बरामद किए हैं।”


मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर-

डीएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सौभर कुमार है, जो व्यवसायी का भतीजा है और जानपुल में उसकी कपड़े की दुकान है। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


छापेमारी दल में शामिल अधिकारी-

इस कार्रवाई में सदर डीएसपी दिलीप कुमार, नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, दारोगा चंदन कुमार, के वी हनुमंत और डीआईयू की टीम शामिल रही। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले से जुड़े और भी राज सामने आ सकते हैं।


Motihari | Criminals Demand ₹5 Crore Extortion from Motihari Businessman, Two Arrested

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts