West Champaran Bettiah/Narkatiyagaj/Sikata Today’sCrimeNews by हृदयानंद सिंह यादव
बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत सिकटा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में रविवार शाम पुलिस ने एक घर की जमीन खोदकर एक लोकल मेड कट्टा ज़ब्त किया है। इस मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। क्योंकि वह मौक़े पर गॉंव में मौजूद नहीं था। बताया गया है कि वह हैदराबाद में है।
पुलिस को हथियार तो मिल गया, लेकिन आरोपित फिलहाल हैदराबाद में मौजूद बताया जा रहा है। आरोपित की पहचान भवानीपुर गांव निवासी शमशूल देवान के पुत्र सरफराज देवान के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि सरफराज देवान हैदराबाद में प्रवासी मजदूर है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके घर में चापाकल की दक्षिण दिशा में एक मेड कट्टा कट्टा जमीन के अंदर छुपाया गया है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छानबीन कर ग्रामीणों की सहायता से काले रंग के प्लास्टिक में लिपटा हुआ एक लोकल मेड कट्टा बरामद किया।
स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान बरामद हथियार को सरफराज देवान का बताया गया। पुलिस ने सरफराज देवान के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Police Dug Up and Seized a Locally Made Gun in Sikta, Bettiah; Accused Sarfaraz is in Hyderabad