spot_img
Sunday, January 11, 2026
HomeStateउत्तराखंड: कफ सिरप बिक्री पर सख्त निगरानी, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस...

उत्तराखंड: कफ सिरप बिक्री पर सख्त निगरानी, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द

-

SHABD,Dehradun, October 12, 

Synopsis : बच्चों की सुरक्षा के लिए कफ सिरप बिक्री पर सख्त निगरानी रखते हुए 350 से अधिक सैंपल लिए गए जिसके बाद  दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द किये गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा-हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड में ऐसा कोई सिरप न बिके, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बने।

12 अक्तूबर 2025, देहरादून

उत्तराखंड में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर औषधि विभाग का अभियान लगातार जारी है। विभाग ने सभी जिलों में छापेमारी तेज कर दी है। प्रदेशभर में कफ सिरप की गुणवत्ता और उसकी वैधानिकता की जांच के लिए मेडिकल स्टोर्स, होलसेल डिपो, फार्मा इंडस्ट्री और बच्चों के अस्पतालों पर औचक निरीक्षण लगातार जारी हैं।

देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और बागेश्वर सहित अन्य जिलों में औषधि निरीक्षकों की टीमों ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया। अब तक 350 से अधिक सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।

प्रदेश सरकार ने सभी बाल चिकित्सकों से अपील की है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित सिरप न लिखें। इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं स्वास्थ्य सचिव एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार कर रहे हैं, जो प्रतिदिन टीमों से फीडबैक लेकर कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।

अभियान का नेतृत्व अपर आयुक्त (एफडीए) ताजबर सिंह जग्गी कर रहे हैं, जिनके दिशा-निर्देशों में राज्यभर की औषधि निरीक्षक टीमें सक्रिय हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand | Strict monitoring of cough syrup sales, licenses of dozens of medical stores cancelled. SHABD,Dehradun, October 12, 

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts