Motihari | अमन दीप की रिपोर्ट।
मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (MGCUB), मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा सहित संकाय सदस्य डॉ. साकेत रमन, डॉ. परमत्मा कुमार मिश्रा, डॉ. उमा यादव, डॉ. सुनील दीपक घोडके तथा अतिथि आचार्य आयुष आनंद और मयंक भारद्वाज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गयी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया उद्योग में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन, सकारात्मक आदतें और निरंतर अभ्यास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्र में विशेष प्रतिभा है—चाहे वह फोटोग्राफी हो या कंटेंट राइटिंग—तो विभाग उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें त्वरित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करेगा।
डॉ. झा ने यह भी कहा कि अब विभाग में विद्यार्थियों के लिए कैमरा, कंप्यूटर सेटअप, एडिटिंग सेटअप उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही हाल ही में न्यूज़ रूम स्टूडियो की स्थापना की गई है, जहाँ एंकरिंग और पॉडकास्ट वर्कशॉप का आयोजन होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करें, क्योंकि पहले यह सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थीं।
अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. झा ने कहा—
“मैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन नहीं हूँ, लेकिन मैं कुछ मूलभूत बातें जरूर सिखा सकता हूँ, जो आपके पेशेवर जीवन में बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सहायक सिद्ध होंगी।”
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और बेहतर जीवन एवं करियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन लेने का संकल्प लिया।
Motihari | Teachers’ Day: Students at MGCUB Receive the Mantra of Success