SHABD,सिवान, August 30,
राहुल गांधी ने सिवान में वोट चोरी न होने देने की चेतावनी दी, तेजस्वी ने सरकार को नकलची बताया और युवाओं से नई सरकार बनाने की अपील की।
30 अगस्त , सिवान(सिवान, बिहार)
बबुनिया मोड़ पर आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत भारी भीड़ उमड़ी, जहां कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि “बिहार में किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे।” उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है और अगर लोग एकजुट हों, तो कोई भी उनके अधिकार नहीं छीन सकता।
राहुल गांधी ने लोगों से अपील की कि वे अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए सतर्क और संगठित रहें।
वहीं, तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को “नकलची” बताते हुए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता से किए गए वादों की केवल नकल करती है लेकिन उन्हें लागू करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने विशेष रूप से बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था, परंतु आज भी लाखों युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं।
तेजस्वी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे “बदलाव की इस लड़ाई” में आगे आएं और जनता के हक में एक नई, मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान दें।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें समर्थन मिला तो वे वोट चोरी रोकने के साथ-साथ ऐसी सरकार बनाएंगे, जो हर वर्ग की आवाज सुनेगी और युवाओं को बेहतर भविष्य देगी।
सभा में मौजूद भारी भीड़ ने दोनों नेताओं के भाषणों का जोरदार स्वागत किया और समर्थन में नारेबाज़ी की।
वीडियो
Caption :
राहुल गांधी ने सिवान में वोट चोरी न होने देने की चेतावनी दी, तेजस्वी ने सरकार को नकलची बताया और युवाओं से नई सरकार बनाने की अपील की।
Siwan | “We will not allow vote rigging in Bihar at any cost” – Rahul SHABD,सिवान, August 30,