मोतिहारी/हरसिद्धि से आशा कुमारी की रिपोर्ट।
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया कांटा के पास गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय माधव पटेल की मौत हो गई।वहीं बाइक चला रहे अमित कुमार घायल हो गया है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। मुआवजा दिलाने के आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया।
वह हसुआहाँ गांव के रहने वाले थे और सरकारी विद्यालय में रसोइया का काम करते थे। हादसे में बाइक चला रहे 19 वर्षीय अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अरेराज में चल रहा है।
माधव पटेल और अमित मोतिहारी जा रहे थे जब स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज पासवान, दारोग पवन कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।