spot_img
Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeबिहारपटनामहिला इमदाद कमिटी के सदस्यों ने चादर, कंबल और खाद्य सामग्री का...

महिला इमदाद कमिटी के सदस्यों ने चादर, कंबल और खाद्य सामग्री का किया वितरण

-

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 11 फरवरी ::

महिला इमदाद कमिटी, राजभवन पटना (बिहार) के सदस्यों ने छपरा स्थित अंबिका भवानी मंदिर के प्रांगण में जरूरतमंद लोगों के बीच चादर, कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया। उक्त जानकारी कमिटी की सदस्य डॉ. विंदा सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में रहने वाले लोगों ने ठंड के कारण रात में होने वाली कठिनाइयों की जानकारी दी थी, जिससे प्रेरित होकर कमिटी के सदस्यों ने जरूरतमंदों को चादर, कंबल और खाद्य सामग्री प्रदान करने का निर्णय लिया।

डॉ. विंदा सिंह ने बताया कि चादर, कंबल और खाद्य सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कमिटी के सदस्यों ने समाज के अन्य लोगों से भी जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर कमिटी की सदस्य डॉ. आशा सिंह, डॉ. विंदा सिंह, डॉ. पूनम चौधरी, विधु रानी और डॉ. आशा त्रिपाठी उपस्थित थीं।

Women Imdad Committee Members Distributed Sheets, Blankets, and Food Items

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts