spot_img
Tuesday, March 11, 2025
spot_img
Homeबिहारपटनामहिला सशक्तीकरण : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन 51 महिलाओं...

महिला सशक्तीकरण : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन 51 महिलाओं को करेगा सम्मानित

-

8 मार्च को होगा आयोजन, 51 महिलाओं को मिलेगा सम्मान।

स्थानीय संपादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 14 फरवरी ::
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन 8 मार्च को पटना के जगजीवन राम शोध संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित करेगा।जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साहित्य, कला, काव्य, व्यवसाय एवं नेतृत्व के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 51 महिलाओं का चुनाव किया जा रहा है। संस्था के इमेल के जरिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

फाउंडेशन के निदेशक डॉ. आरडी मिश्रा ने यह जानकारी दी।

इस अवसर पर “नारी सशक्तीकरण – समाज का उत्थान” विषय पर परिचर्चा होगी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागियों को फाउंडेशन द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर 5 मार्च तक संस्था के ई-मेल या प्रत्यक्ष रूप से जमा करना होगा।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि साहित्य, कला, काव्य, व्यवसाय एवं नेतृत्व के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 51 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. ऋचा दुबे को दी गई है।

इस कार्यक्रम को लेकर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गूगल मीटिंग के माध्यम से निर्णय लिया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने की। बैठक में डॉ. राकेश दत्त मिश्र, सुनीता पाण्डेय, सचिव सुबोध कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम सागर पाण्डेय, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. ऋचा दुबे, सुरेन्द्र कुमार रंजन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। photo- deshVani

Women Empowerment: Divya Jeernoddhar Foundation to Honor 51 Women on International Women’s Day

Local Editor Jitendra Kumar Sinha, Patna, February 14 ::
Divya Jeernoddhar Foundation will organize an International Women’s Day cum Honor Ceremony on March 8 at Jagjivan Ram Research Institute in Patna. Women who have made outstanding contributions in various fields will be honored at the event. A total of 51 women excelling in literature, arts, poetry, business, and leadership are being selected for recognition. Applications have been invited through the foundation’s email.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts