पटना से स्थानीय संपादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा।
बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास मेला के समापन कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध कलाकार भजन व निर्गुण गायक मुन्ना पंडित देवराज को सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक और मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी अमित पटेल ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र भेंट कर दिया।
सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा :–
“मुन्ना पंडित का निर्गुण और भजन सुनने का अवसर मुझे कई कार्यक्रमों में मिला है। आज उन्हें सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं गायन के क्षेत्र के एक उत्कृष्ट कलाकार को न्याय दे पा रहा हूं। समापन समारोह में उनकी निर्गुण और भजन प्रस्तुति धमाकेदार रही।”
गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ–
समारोह का आरंभ देवराज उर्फ मुन्ना पंडित ने गणेश वंदना “घर में पधारो गजाननजी“ से किया। इसके बाद उन्होंने “भंवरवा के तोहरा संगे जई के“ जैसे निर्गुण और कई अन्य भजनों की प्रस्तुति दी, जो दर्शकों के लिए मंत्रमुग्ध कर देने वाली रही।
सम्मान समारोह में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति–
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम रजक और अनुमंडल पदाधिकारी अमित पटेल उपस्थित थे। दोनों ने मुन्ना पंडित के गायन को सराहते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।