spot_img
Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल में "केन्डी" ब्रांड बेकरी फैक्ट्री की हुआ शुभारंभ

रक्सौल में “केन्डी” ब्रांड बेकरी फैक्ट्री की हुआ शुभारंभ

-

आधुनिक बेकरी उत्पादों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे– समाजसेवी महेश अग्रवाल

रक्सौल। अनिल कुमार। बुधवार को शहर के कौड़िहार चौक के समीप कॉलेज रोड स्थित अमृत कुंज परिसर में केन्डी ब्रांड बेकरी फैक्ट्री का उद्घाटन समाजसेवी महेश अग्रवाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर केन्डी स्वीट हाउस एवं केन्डी बेकरी के प्रोपराइटर हरीश खत्री ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम और पुष्प पौधा देकर सम्मानित किया।

उद्घाटन के दौरान हरीश खत्री ने सभी अतिथियों को फैक्ट्री की अत्याधुनिक स्वचालित मशीनों का परिचय दिया और बताया कि यह फैक्ट्री बीते एक वर्ष की योजना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब शहरवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले बेकरी उत्पाद आसानी से उपलब्ध होंगे।

मुख्य अतिथि महेश अग्रवाल ने कहा कि केन्डी स्वीट हाउस ने वर्षों से अपनी गुणवत्ता के दम पर रक्सौलवासियों का विश्वास जीता है, और अब बेकरी फैक्ट्री के जरिए शहरवासियों को बेहतर उत्पाद और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इस मौके पर उपस्थित लायंस क्लब के सचिव बिमल सर्राफ, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, रक्सौल चैम्बर अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सीताराम गोयल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की वीणा गोयल, पूर्णिमा भारती, अरशद अहमद, लक्ष्मण चौरसिया और शिव केशान समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बेकरी फैक्ट्री के उद्घाटन)Photo- देश वाणी।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts