East Champaran “Today’sBigBreakingNews” by निखिल विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट।
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में हुए बीआरपी कुबेर पांडेय हत्याकांड के मास्टरमाइंड यशवंत गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में उसे पकड़ा गया। पुलिस ने यशवंत गिरि के पास से लोडेड लोकल मेड पिस्टल और मादक पदार्थ ज़ब्त किया है। वह पहाड़पुर गिरि टोला निवासी जटा शंकर गिरि का पुत्र है।
मालूम हो कि विगत 31 दिसंबर 2024 को गोविंदगंज थानाक्षेत्र के रढ़िया गांव के पास दिन दहाड़े उक्त अपराधियों ने गोली मार कर बीआरपी कुबेर पाण्डेय की हत्या कर दी थी
इससे पहले, पुलिस ने 7 जनवरी को इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम इस प्रकार हैं:
- बाबर आजम उर्फ अजहरुद्दीन – निवासी: सरेया चैनपट्टी
- उज्ज्वल पांडेय – निवासी: लखनीपुर
- मनीर आलम – निवासी: एकडेरवा
- अभिमन्यु कुमार – निवासी: सरेया मिश्राईन टोला
इसके अलावा, घटना के दिन ही पुलिस ने मृतक के सहोदर भाई सहित दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यशवंत गिरि कुख्यात अपराधी है और वह कई अन्य मामलों में भी फरार चल रहा था। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
जनवरी में शूटर सहित चार की हो चुकी है गिरफ्तारी-
हत्याकांड में संलिप्त मुख्य शूटर सरेया चैनपट्टी गांव निवासी आलम मियां का पुत्र बाबर आजम उर्फ अजहरुद्दीन,हत्याकांड का लाइनर लखनीपुर गांव निवासी अरविन्द पांडेय का पुत्र उज्ज्वल पांडेय,हत्या के लिए बाइक उपलब्ध कराने वाले एकडेरवा गांव निवासी मुस्लिम अंसारी का पुत्र मनीर आलम व सरेया मिश्राइन टोला गांव निवासी जीतेन्द्र प्रसाद का पुत्र अभिमन्यु कुमार शामिल हैं। मामले में हत्या के मुख्य साजिशकर्ता मृतक के सहोदर भाई सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना के दिन ही पुलिस जेल भेज चुकी है।