पुलिस अधीक्षक ने इनामी राशि की घोषणा
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को दो कुख्यात भूमाफियाओं सुधीर कुमार श्रीवास्तव (निवासी – गोपालपुर) और मुकेश सिंह (निवासी – लोकसभा गांव, मुफस्सिल थाना) पर 15-15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। इससे पहले भी बिचारी राय पर इनामी राशि घोषित की जा चुकी है।
अवैध कब्जा और रंगदारी मांगने का आरोप
पुलिस के अनुसार, इन दोनों भूमाफियाओं पर आरोप है कि उन्होंने कुंवारी देवी चौक के पास स्थित एक जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था और बदले में एक करोड़ 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। यह आरोप मुकदमा दर्ज कराने वाले शंभू प्रसाद (निवासी – सिसवारिया, दरपा थाना) की ओर से लगाया गया है।
प्राथमिक दर्ज, अन्य आरोपित भी शामिल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दर्ज प्राथमिक में कुल 7 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं—जिनमें सुधीर श्रीवास्तव और मुकेश सिंह के अलावा रमाशंकर राय, नवलेश राय, शेख साजिद, सोनू जायसवाल, राजीव प्रसाद, राहुल साहनी और खुर्शीद आलम शामिल हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
लगातार चल रही है क्रैकडाउन कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में भूमाफियाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार इनामी राशि की घोषणा और गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। इससे पहले भी बिचारी राय पर इनामी राशि घोषित की जा चुकी है। प्रशासन भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने हेतु तेज़ी से कदम उठा रहा है।
Motihari: Rs 15 thousand Reward Announced on Two Land Mafia, Special Team Formed for Arrest