रक्सौल से अनिल कुमार कुमार की रिपोर्ट।
भारत-नेपाल सीमा पर शराब तस्करी के खिलाफ हरैया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बीयर जब्त की है। पुलिस ने रक्सौल के सिवान टोला से 137 कैन बीयर जब्त किए हैं।
हाल ही में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनपर बॉर्डर के शहरी और रिहायशी इलाकों पुड़ियों में मादक पदार्थों करने के आरोप हैं।
सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिवान टोला में एसएसबी चेक पोस्ट के समीप सड़क पर एक टेम्पो से 137 कैन बीयर बरामद किया गया। ये सभी कैन 500 एमएल की हैं। हालांकि मौके से टेम्पो चालक व कथिक शराब तस्कर फरार होने में सफल हो गयें।
थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि कुल 68.5 लीटर बीयर बरामद हुई है। पुलिस की उपस्थिति देखते ही टेम्पो चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए।
जांच करने पर पाया गया कि टेम्पो बीयर की बोतलों से लदा हुआ था। पुलिस अब टेम्पो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान कर रही है और इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
नशा कारोबारियों पर पुलिस की सख्ती जारी-
हरैया थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार और शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। हाल ही में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो पुड़ियों में मादक पदार्थों की आपूर्ति बॉर्डर के शहरी और रिहायशी इलाकों में कर रहे थे।
नेपाल-भारत की खुली सीमा का लाभ उठाते हुए तस्कर अक्सर प्रतिबंधित मादक पदार्थों और ड्रग्स की आपूर्ति में लगे रहते हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान से तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मचा हुआ है।
फोटो: रक्सौल बॉर्डर पर छापेमारी के दौरान बरामद की गई भारी मात्रा में बीयर।