Motihari|रक्सौल से अनिल कुमार की रिपोर्ट|
रेलवे प्रशासन का विशेष ट्रेन परिचालन निर्णय-
आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने हावड़ा और रक्सौल के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों पर यात्रियों की यात्रा को आसान और सुगम बनाएगी।
पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन विवरण-
रेलवे की जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 27 सितंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार हावड़ा से रात 11 बजे चलेगी।
यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी, जिसमें झाझा, किउल, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशनों पर ठहराव होगा।
इसके विपरीत, गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 28 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक हर रविवार शाम 5:45 बजे रक्सौल से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा हेतु बेहतर व्यवस्था-
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त कोच लगाए जाएंगे। इनमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 कोच और साधारण श्रेणी के 04 कोच शामिल हैं। रेलवे प्रशासन उम्मीद करता है कि इन अतिरिक्त कोचों से त्योहारों के दौरान भारी भीड़ में यात्रियों को राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी।
त्योहारों में भारी भीड़ और यात्रा की राहत-
बंगाल, बिहार-झारखंड क्षेत्र से खासतौर पर छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं, जिससे यात्रा के दौरान भारी भीड़ रहती है। ऐसे समय में यह पूजा स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते टिकट बुक कर सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का आनंद लें।
Motihari | Raxaul| Puja Special Train to Run Between Howrah Raxaul for Passenger Convenience During Festivals