Motihari | रक्सौल | अनिल कुमार |
त्योहारों में भी जारी रहेगा पोलियो उन्मूलन मिशन-
दीपावली और छठ पर्व के दौरान बिहार के बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों के साथ आने वाले 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से विशेष ट्रांजिट अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, भारत–नेपाल सीमा, अवकारी थाना गेट, कोइरिया टोला चौक और कौड़ीहार चौक जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कुल 11 ट्रांजिट दल तैनात किए हैं।
इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि त्योहारों की भीड़भाड़ में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए।
सीमा और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए ट्रांजिट दल-
स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, भारत–नेपाल सीमा, अवकारी थाना गेट, कोइरिया टोला चौक और कौड़ीहार चौक जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कुल 11 ट्रांजिट दल तैनात किए हैं। ये दल लगातार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर उन्हें प्रतिरक्षित कर रहे हैं।
इन सभी टीमों की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षक दल भी बनाए गए हैं, जो हर केंद्र पर कार्य की स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
छठ घाटों पर भी चलेंगे स्वास्थ्य शिविर-
विशेष रूप से छठ पर्व के दौरान रक्सौल प्रखंड के सभी छठ घाटों पर भी अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आने वाले बच्चों को मौके पर ही पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा प्रतिरक्षण से वंचित न रहे।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही सतत निगरानी-
अभियान की निगरानी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन, नोडल पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार जायसवाल, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार और सामुदायिक उत्प्रेरक टीम द्वारा की जा रही है।
वहीं, पूरे अभियान पर जिले स्तर से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा और यूनिसेफ के एसएमसी डॉ. धर्मेंद्र कुमार स्वयं नज़र बनाए हुए हैं।
भारत पोलियो मुक्त, लेकिन सतर्कता अब भी ज़रूरी-
उल्लेखनीय है कि भारत वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, किंतु अब भी अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नाइजीरिया जैसे देशों में पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कारण भारत सरकार व स्वास्थ्य संगठन लगातार सतर्कता बरत रहे हैं ताकि यह वायरस देश में फिर से प्रवेश न कर सके।
फोटो: दीपावली–छठ पर पोलियो उन्मूलन अभियान तेज, रक्सौल में 11 ट्रांजिट दल तैनात
Motihari | Polio drops for children arriving from outside for Diwali-Chhath; 11 transit teams deployed in town.
Motihari, Raxaul, Polio drops, for children, arriving from outside, for Diwali-Chhath, 11 transit teams, deployed in town,












