Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|
रक्सौल। शिवशक्ति इंडस्ट्रीज (प्रा.) लिमिटेड ने अपने 14वें स्थापना दिवस और शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
शिवशक्ति इंडस्ट्रीज (प्रा.) लिमिटेड, मझरिया में मुर्गी दाना बनाने की एक प्रमुख फैक्ट्री है।

मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ-
इस समारोह के मुख्य अतिथि आईसीपी प्रबंधक राजीव रंजन थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. साजिद (हरियाणा), डॉ. सबीना मिश्रा (नेपाल) और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक नरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ-
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। सेंट माइकल स्कूल की छात्राओं कृतिका राज, समृद्धि रंजन, अंजलि पाठक, प्रतिज्ञा त्रिपाठी और आदिति राजपूत ने मनमोहक सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा, एस.ए.वी. स्कूल के छात्रों शाइस्ता परवीन, संजीदा खातून, आइसा कुमारी और आयुष कुमार ने गणेश वंदना नृत्य और संगीत से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई अपनी बुद्धिमत्ता-
इस आयोजन में स्कूली छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए एक बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें एस.ए.वी. स्कूल, सेंट माइकल स्कूल और चंद्रशील स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में कैम्ब्रिज स्कूल, मोतिहारी के बी.डी. ठाकुर, प्रजीत सिंह, विवेक कुमार, राहुल कुमार और कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, रक्सौल के पवन किशोर कुशवाहा शामिल थे।
निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की कॉपियों की बारीकी से जाँच की और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम घोषित किए। निर्भय कुमार (कक्षा 10वीं), साजिद अंसारी (कक्षा 9वीं), नीरज कुमार (कक्षा 10वीं) और मनीष कुमार (कक्षा 9वीं) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर यह प्रतियोगिता जीती।
कंपनी ने अतिथियों और विजेताओं का किया सम्मान-
कार्यक्रम का सफल संचालन “डिजाइनर बैठक” की निदेशिका और आर्किटेक्ट ऐश्वर्या गुप्ता ने बेहद कुशलता से किया। कंपनी के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने सभी मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों को सम्मानित किया।
अंत में, कंपनी के निदेशक राजीव कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिवशक्ति इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड अपने कर्मचारियों, किसानों और ग्राहकों का हमेशा ख्याल रखती है और ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है।
फोटो कैप्शन: श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
Motihari Raxaul A Grand Ceremony on Shri Vishwakarma Puja, Shivshakti Industries of Raxaul Celebrates 14th Foundation Day.