गणगौर पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न
रक्सौल। अनिल कुमार। मारवाड़ी समाज के अति महत्वपूर्ण पर्व गणगौर पूजा का समापन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। समाज की महिलाओं ने भगवान शिव और माता गौरी की पूजा कर सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा और विधिपूर्वक गणगौर की विदाई दी। इस अवसर पर नवविवाहिताओं, सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं ने उत्साहपूर्वक सोलह श्रृंगार कर व्रत-पूजन किया तथा मंगल गीत गाए।

सुख-समृद्धि की कामना के साथ गणगौर पूजन
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रक्सौल की अध्यक्षा श्रीमती सोनू काबरा एवं संस्थापक पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल ने इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति को दर्शाता है और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाए। उन्होंने माँ गौरी और भगवान शिव से सभी के अखंड सौभाग्य की कामना की।
भव्य शोभायात्रा और गणगौर विसर्जन
चैत्र बदी एकम् से प्रारंभ हुआ गणगौर पूजन का समापन चैत्र सुदी तृतीया को श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद श्रद्धालु महिलाओं ने बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण कर गणगौर का विसर्जन किया। पोखर में विसर्जन के साथ अठारह दिनों से चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान का भव्य समापन हुआ।
गणगौर उत्सव में समाज की महिलाओं की भागीदारी
इस अवसर पर सोनू काबरा, वीणा गोयल, संगीता धानोठिया, अनुराधा शर्मा, सुनीता शाह, सुशीला अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, संगीता रूँगटा, रेणु रूँगटा, रचना रूँगटा, बबीता रूँगटा, ज्योति शर्मा, नीलम खेतान, बबली अग्रवाल, मधु अग्रवाल, शिप्रा सिकारिया, खुशबू भरतिया, शिल्पा भरतिया, दीपाली गोयल, पुष्पा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सुमन, नीतू एवं ऋद्धि समेत समाज की कई महिलाएँ उपस्थित रहीं।
फोटो: मारवाड़ी समाज में गणगौर पूजा का भव्य समापन